.
.

Wednesday, 21 September 2016

गोल्ड लोन यानि सोने के बदले लोन ...

यदि आपके पास सोना गिरवी रखने के लिए है तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं  ये बहुत आसान है  इस लोन के अंदर ५ से २५ लाख रुपये तक का लोन बैंक दे सकते हैं. बशर्ते बैंक की मांग के अनुसार आपके पास पर्याप्त सोना गिरवी रखने के लिए होना चाहिए 
script%20async=" src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">
आपके लिए ये जानना जरूरी  है कि  कितने सोने के लिए कितना लोन मिल सकता है.  सोने के कुल मूल्य का 90 प्रतिशत (बैंक से बैंक के लिए अलग-अलग) के लिए 80 प्रतिशत के बराबर लोन  लेने के लिए लोन  के रूप में दिया जाता है। 

ये लोन कितने  समय के लिए दिया जायेगा ये लोन लेने वाले की मांग और बैंक की स्वीकृति के अनुसार तय किया जाता है 

इस लोन पर लिए जाने वाले  ब्याज की दर आम तौर पर, 14 प्रतिशत से 24 प्रतिशत के बीच होती है 

इस लोन को लेने के लिए  आमतौर  पर  बैंकों में 1.5 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। आप ये लोन चुकाने किसी भी समय चुका सकते है  अन्यथा लोन चुकाने के लिए किश्ते बाँध दी जाती हैं  यदि आप इस लोन को लेना चाहते हैं तो नजदीकी किसी बैंक में  शेष जानकारी हासिल कीजिये. 

Tuesday, 20 September 2016

होम लोन कोई भी ले सकता है...

होम लोन क्या है ?
script%20async=" src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">
होम लोन का सिंपल मतलब है  कि  घर बनाने या घर खरीदने के लिए यदि आप कहीं से पैसा उधा र लेते हैं तो उसे होम लोन कहते हैं  होम लोन लेकर आप अपने नाम से अपना घर बना सकते हैं

 होम लोन लेने के लिए आप भिन्न भिन्न बैंको से संपर्क कर सकते हैं  सभी बैंक होम लोन देते हैं  है. होम लोन देते हुए अलग अलग बैंकों की शर्ते अलग अलग हैं  कोई बैंक ब्याज कम लेता है  कोई ज्यादा लेता है

लेकिन होम लोन सभी बैंक देते हैं होम  लोन आमतौर पर कम से काम 5 साल या अधिक से अधिक 30 साल के लिए ले सकते हैं. होम लोन चुकाने के लिए बैंक एक निश्चित अवधि के लिए वापसी की किश्त तय कर देते हैं, जो उसी क्रम  में किश्ते चुकानी पडती हैं

script%20async=" src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">  होम लोन कोई भी ले सकता है, चाहे वो अपना व्यापर करता हो, या कहीं नोकरी करता हो . लेकिन उसकी मासिक आय की गारंटी जरूरी होती है.

अधिक जानकारी  के लिए पास के किसी  भी बैंक में जाएँ।


LIST OF MAJOR BANKS;


 बैंक ऑफ इंडिया
देना बैंक
आईडीबीआई बैंक
भारतीय महिला बैंक
इंडियन बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
पंजाब नेशनल बैंक
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
यूको बैंक
इलाहाबाद बैंक
आंध्रा बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
केनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
कॉर्पोरेशन बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
सिंडिकेट बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
विजया बैंक
पंजाब एण्ड सिंध बैंक
भारतीय स्टेट बैंक और सहयोगी - भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक आफ बीकानेर एण्ड जयपुर स्टेट बैंक आफ इंदौर (2010 में एसबीआई के साथ विलय) स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर स्टेट बैंक आफ पटियाला स्टेट बैंक आफ हैदराबाद स्टेट बैंक आफ मैसूर सौराष्ट्र स्टेट बैंक (2008 में एसबीआई के साथ विलय) स्टेट बैंक आफ बीकानेर स्टेट बैंक आफ जयपुर

 निजी बैंक-आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक ऐक्सिस बैंक कोटक महिंद्रा बैंक यस बैंक फेडरल बैंक साउथ इंडियन बैंक

Sunday, 4 September 2016

BANK SE - पर्सनेल लोन चाहिए...

भारत में बैंकों ने पर्सनेल लोन लेने के लिए आवेदकों की पात्रता यानि एलिजिब्लिटी के जो  मानदंड तय किये हैं वो इस प्रकार हैं ;
script%20async=" src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">
आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
बैंकों वेतनभोगी व्यक्ति, स्व रोजगार व्यक्ति जो जैसे डॉक्टर, वकील आदि अपने स्वयं के व्यवसाय और आत्म कार्यरत पेशेवरों को चलाने के लिए व्यक्तिगत लोन के पात्र 

लोन लेने वाले की नियमित आय पात्रता का सबसे महत्वपूर्ण मानदंड है जिसके द्वारा बैंकों को ऋण चुकाने की क्षमता का पता चलता  है। 

ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम वेतन  15,000 और महानगरों में, न्यूनतम वेतन कम से कम 18000 रुपये होना चाहिए। 

बैंक ये भी देखता है की लोन लेने वाले की नौकरी कितनी पक्की है. या उसे कितना समय हुआ है कमाई करते हुए. 6 महीने 3 साल की कुल अनुभव के साथ अपनी मौजूदा नौकरी में अनुभव वाले आवेदनकों को पात्रता की श्रेणी मैं रखा जा सकता है 


पेर्सोनेल लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स यानि  दस्तावेजों की  वेतनभोगी के लिए आवश्यक:
पहचान के सबूत ;
पैन कार्ड / आधार कार्ड / मतदाता पहचान कार्ड / पासपोर्ट की प्रति
फोटोः 2 पासपोर्ट आकार
निवास प्रमाण पत्र समझौते, उपयोगिता बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड बाइक किराए पर
बैंक स्टेटमेंट  3-6 महीने की 
सैलरी स्लिप ; 3 महीने

यदि आप के पास ये सब है तो किसि भी नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं. जहाँ COMPLETE जानकारी मिल सकती है. https://translate.google.co.in/translate?hl=hi&sl=en&u=http://www.myemicalculator.com/loan-against-property/hdfc-bank&prev=search

Popular Posts